Ghaziabad Society: बेसमेंट में पानी, 4 दिन से लिफ्ट खराब...3 हजार परिवार का जीना क्यों दूषवार?

Prateek Grand Society: गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार की एक सोसायटी के लोग पिछले कुछ दिनों से परेशान हैं. प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी के सभी टावरों में 4 दिनों से लिफ्ट खराब है. बेसमेंट में पानी भरा है और पीने की पानी की किल्लत हो रही है ऐसे में यहां रहने वाले 3 हजार परिवार की जीना दूभर हो गया है.