यमुना का बढ़ा जलस्तर ट्रॉनिक सिटी के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया. ट्रॉनिका सिटी इलाका पानी में जलमग्न हो चुका है. यहां रहने वाले लोग मदद की आस लगाए बैठे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी सुनने को राजी नहीं. इन्हीं इलाकों में मदद की राह देख रहे लोगों से बात की परिमल कुमार ने.