गाजियाबाद के मुरादनगर के श्मशान घाट ( Ghaziabad's Crematorium Ghat Collapse)में एक गैलरी का लेंटर गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई. 38 लोगों को मलबे से निकाला गया है. एनडीआरएफ के नेतृत्व में राहत और बचाव का कार्य पूरा हो चुका है. लोगों का कहना है कि यहां के मंजर खौफनाक है. यह घटिया निर्माण सामग्री का नतीजा है. एक-डेढ़ महीने पहले ही यह बना था, जहां लेंटर बल्लियों पर टिका था. इसमें कांट्रैक्टर, जेई और अन्य दोषियों को जेल भेजा जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi adityanath) ने कहा कि मंडलायुक्त मेरठ औऱ आईजी रेंज मेरठ को मौके पर जाकर घटना की पूरी रिपोर्ट देने को कहा गया है. हादसे के जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जाएगी.