दुर्लभ बीमारी से कम उम्र में चली गई आंखों की रोशनी, गीता ने फिर भी लिखी सफलता की नई कहानी

  • 1:30
  • प्रकाशित: फ़रवरी 27, 2024
गीता सलीश केरल के ओट्टापलम की एक दृष्टिबाधित महिला हैं. 15 साल की उम्र में उन्हें एक दुर्लभ बीमारी का पता चला, जिसके कारण उनकी आंखों की रोशनी चली गई. लेकिन दृष्टिबाधित होने के बावजूद गीता ने इसका असर अपने आत्मसम्मान पर नहीं पड़ने दिया. 39 साल की उम्र में, उन्होंने "गीताज़ होम टू होम" नामक अपने ब्रांड के तहत घर का बना अचार, मसाले और खाद्य उत्पाद बेचने का अपना व्यवसाय शुरू किया.

संबंधित वीडियो