सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का बैरोमीटर होता है। भारत सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष के विकास दर के आंकड़े जारी करते हुए दावा किया है कि अर्थव्यवस्था का बढ़ते जाना जारी है। एक तरफ भारत को तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में देखा जा रहा है वहीं विश्व बैंक ने भारत को विकासशील देश की श्रेणी से हटाकर निम्न और मध्यम आय वाले देश की श्रेणी में डाल दिया है।