Gangster Lawrence Bishnoi: जोधपुर की अदालत में शनिवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई(Gangster Lawrence Bishnoi) के बयान दर्ज किए गए. गुजरात(Gujarat) की साबरमती जेल से वीसी के जरिए बयान हुए. ट्रेवल्स व्यवसायी मनीष जैन से रंगदारी वसूली के मामले में लॉरेंस(Lawrence) ने कोर्ट के सभी सवालों का जवाब देते हुए पूरे प्रकरण को झूठा बताया. पुलिस पर फर्जी कार्रवाई कर फसाने का भी आरोप लगाया.