मध्य प्रदेश के सागर जिले में सुरखी विधानसभा एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है. क्योंकि यहां के चतुरभटा गांव में कुछ लोग जिन्दा होते हुए भी खुद के जिंदा होने का सबूत देते फिर रहे हैं. सरकारी पन्नों में इन लोगों का निधन हो चुका है. जबकि कई ऐसे भी लोग हैं जो वाकई दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनके नाम पर पेंशन उठाने का सिलसिला जारी है और अब सरकार कह रही है कि ये गोलमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कमलनाथ सरकार ने वैसे तो बुजुर्ग किसानों को 1000 रु प्रति माह पेंशन देने का ऐलान किया है, लेकिन ये अभी लागू नहीं हुआ है.