प्रौद्योगिकी की दुनिया में यह एक व्यस्त सप्ताह था, जिसमें नथिंग, श्याओमी और हुआवेई जैसे ब्रांडों के कई डिवाइस लॉन्च हुए। नथिंग ने इस सप्ताह नथिंग फोन 2ए प्लस लॉन्च किया, नथिंग फोन 2ए में अपग्रेड लाया। नथिंग फोन 2a प्लस FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस हफ्ते भारत के लिए स्नैपड्रैगन इवेंट में स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिपसेट भी लॉन्च किया गया। यह प्रोसेसर भारत में एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन को पावर देगा। इस एपिसोड में हम इन लॉन्च और तकनीक की दुनिया से जुड़ी अन्य चीज़ों के बारे में बात करेंगे।