Pager Hack हुए या Mosad ने Device बनाने वाली Company से की Deal...Lebanon Blast के बाद उठे सवाल

  • 2:44
  • प्रकाशित: सितम्बर 18, 2024

 

Israel Pager Attack: लेबनान में उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब यहां एक के बाद एक सैकड़ों पेजर्स फट गए. इस सीरियल ब्लास्ट में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं, और 2000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हिज्बुल्लाह ने इस धमाके के लिए इजरायल को जिम्मेदार माना है. कई दावे किए जा रहे हैं, जिसमें डिवाइस हैकिंग और इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद और पेजर डिवाइस बनाने वाली कंपनी के बीच सांठगांठ के दावे भी शामिल हैं.

संबंधित वीडियो