गदर-2 और OMG-2 सिनेमाघरों में रिलीज, दर्शकों में दिखा जबरदस्‍त उत्‍साह

  • 3:44
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2023
बड़े पर्दे पर बॉलीवुड की आज दो फिल्‍में रिलीज हुई हैं. पहली फिल्‍म है सनी देओल की गदर-2 और दूसरी‍ फिल्‍म है अक्षय कुमार की ओएमजी- 2. लंबे वक्‍त के बाद सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों में इतना उत्‍साह दिख रहा है. दोनों ही फिल्‍मों की जबरदस्‍त एडवांस बुकिंग हुई है. इसमें फिलहाल गदर-2 ने बाजी मारी है. गदर-2 के करीब 2 लाख 74 हजार एडवांस टिकट बिके हैं.