G7 Summit: G7 की सदस्यता का भारत का दावा मज़बूत, तीसरे कार्यकाल में PM Modi की पहली विदेश यात्रा

PM Modi In Italy: प्रधानमंत्री मोदी इटली में हो रहे G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंच चुके हैं... जहां एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया गया... तीसरी बार शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का ये पहला विदेशी दौरा है... भारत फिलहाल मेहमान देश की तरह इस सम्मेलन में जा रहा है, लेकिन G-7 की सदस्यता का उसका दावा मज़बूत है... इस बार सम्मेलन इटली के अपुलिया में हो रहा है... इस बार G-7 शिखर सम्मेलन ऐसे वक़्त में हो रहा है, जब दुनिया में दो बड़ी जंग लड़ी जा ही हैं...

संबंधित वीडियो