G20 Summit : सैंड आर्टिस्ट सभी हिस्सा लेने वाले देशों की संस्कृति को अपनी कला से करेंगे प्रदर्शित

मुंबई के रेत कलाकारों का एक समूह शहर में होने वाले आगामी जी20 कार्यक्रम के लिए रेत कला बनाने के लिए दीव में है. 18 और 19 मई को होने वाली रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग (RIIG) के लिए 20 देशों के प्रतिनिधि 17 मई को स्मार्ट सिटी पहुंचेंगे. (Video Credit: PTI)

संबंधित वीडियो