G20 Summit: छावनी में तब्दील सेंट्रल दिल्ली, आवाजाही करने वाले सभी से पूछताछ | Ground Report
प्रकाशित: सितम्बर 09, 2023 11:16 AM IST | अवधि: 3:13
Share
प्रगती मैदन के भारत मंडपम में हो रही जी20 की बैठक को लेकर सेंट्रल दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आवाजाही करने वाले सभी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उनकी आईडी देखने के साथ ही उनके सामान की भी तलाशी ली जा रही है.