बुधवार से भारत में जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है. ये बैठक ऐसे समय में हो रही है जब दुनिया रूस यूक्रेन युद्ध के असर से परेशान है. तेल की कीमतें ऊपर नीचे होती है. क्रिप्टो करेंसी को लेकर दुनिया अपने मानक तय करने में जुटी है. अमेरिका रूस के बीच टकराव का नया दौर है और अर्थव्यवस्थाएं इन सबसे निपटने के रास्ते खोज रही हैं.