एफवाईयूपी को लेकर उभरे विवाद पर दस दिन बाद आखिरकार दिल्ली विश्वविद्यालय ने यूजीसी के आदेश पर अमल की बात मान ली है। लेकिन सवाल है कि चार साल का ये कोर्स वापस लेने में 10 दिन क्यों लगे और ऐसा क्या हुआ कि इस्तीफा देते−देते वीसी डॉ दिनेश सिंह ने आखिरकार यूजीसी का फरमान मान लिया।