करीब दस दिन बाद डीयू कैंपस में छात्रों के बीच खुशी का माहौल है। यूजीसी और डीयू के बीच तीन और चार साल के ग्रेजुएशन कोर्स पर चल रही खींचतान आखिरकार खत्म हो गई है। लेकिन जब तक इस फैसले पर मुहर नहीं लगी, छात्रों में अपने भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी रही। अब ये सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर ये सारा विवाद खड़ा क्यों किया गया।