देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत (Petrol Prices) आसमान छू रही है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार कर गई है. प्रीमियम पेट्रोल एमपी (Madhya Pradesh Premium Petrol) में 100 रुपये पहुंचा है, जबकि सामान्य पेट्रोल 95 रुपये पहुंच गया है. मुंबई में भी पेट्रोल (Mumbai Petrol Price) 95 रुपये के करीब पहुंच गया है. मुंबई में लोकल ट्रेन बंद होने से लोगों का सहारा कार या बाइक ही हैं, लेकिन आसमान छूते पेट्रोल-डीजल के भाव ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. जनवरी से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. इससे यात्रा करना महंगा होने के साथ माल ढुलाई की लागत भी बढ़ेगी, जिससे खाद्य वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ सकती हैं.