सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ FTII के छात्रों की बैठक रही बेनतीजा | Read

  • 1:31
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2015
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ दिल्ली में करीब 4 घंटे तक चली FTII छात्रों की बैठक बेनतीजा रही। 23 दिनों पर हड़ताल पर मौजूद छात्रों की मांग है कि FTII जैसे नामी संस्थान के लिए नए मुखिया और बीजेपी सदस्य गजेंद्र चौहान की जगह किसी दूसरे काबिल व्यक्ति को लाया जाए, लेकिन सरकार इनकी मांग आसानी से मानने को राज़ी नहीं। ये बैठकें आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। [विस्तृत समाचार पढ़ें]

संबंधित वीडियो