जब जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग में जमे हुए झरने ने पर्यटकों को हैरत में डाला

  • 1:46
  • प्रकाशित: फ़रवरी 04, 2023
उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में द्रुंग जलप्रपात सर्दियों में एक अविस्मरणीय दृश्य है. जैसे ही तापमान शून्य से नीचे की गहराई में चला जाता है, झरना बर्फ की चादर बन जाता है, इसका झरना पानी चट्टानों से लटकते हुए हिमखंडों में बदल जाता है. श्रीनगर से लगभग 50 किलोमीटर दूर द्रांग के इस खूबसूरत नजारे ने सर्दियों में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बना दिया है. (Video Credit: PTI)

संबंधित वीडियो