प्रधानमंत्री ने अरबी में भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत और यूएई वक्त की कलम से दुनिया की किताब पर एक बेहतर भाग्य का हिसाब लिख रहे हैं... भारत और यूएई की दोस्ती हमारी सांझा दोस्ती है... हकीकत में हम अच्छे भविष्य की बेहतरीन शुरुआत कर रहे हैं...