फ्रांस की एक्ट्रेस ने दावा किया है उन्हें गोवा में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बंधक बनाया गया है. 75 वर्षीय फ्रांसीसी अभिनेत्री मैरिएन बोर्गो (Marianne Borgo) ने आरोप लगाया है कि संपत्ति विवाद को लेकर इस सप्ताह की शुरुआत से उन्हें उत्तरी गोवा के कैलंगुट (Calangute) में उनके घर में बंधक रखा गया है. ऐसी स्थिति में उन्होंने खुद के लिए खतरा बताया है.