France Gang Rape Case: कोलकाता विधानसभा में एंटी रेप बिल पास, कौन-कौन से होंगे प्रावधान?

  • 3:29
  • प्रकाशित: सितम्बर 03, 2024

फ़्रांस में एक ऐसा आपराधिक मामला सामने आया है जिसने पूरे देश को हिला दिया है
मामला 2024 में खुला और अब खुली अदालत में मुक़दमा चलेगा ये तय हुआ है. मामला 71 साल के एक व्यक्ति डोमिनीक पेलिकॉट का है जिसके ऊपर आरोप है कि  दस साल तक अपनी पत्नी की दवाइयों, खाने, ड्रिंक्स वग़ैरह में नींद की दवाइयाँ मिलाकर देता रहा और क़रीब 80 अंजान लोगों से उनका बलात्कार करवाया और उसे रिकॉर्ड किया.

संबंधित वीडियो