देश भर में चौथा सीरो सर्वे (Sero Survey) होने जा रहा रहा है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत से अब तक तीन सीरो सर्वे हो चुके हैं. इससे पता चलता है कि संक्रमण कितनी बड़ी आबादी तक पहुंच चुका है. इसमें कुल 28 हजार सैंपल लिए जाएंगे. इसके तहत 14 हजार बच्चों और 14 हजार वयस्कों की जांच की जाएगी. इस सर्वे में छह साल और इसके ऊपर की उम्र के लोगों को शामिल किया जाएगा. यह सर्वे जून माह में शुरू होगा और इसी माह में समाप्त होगा. इसमें ग्रामीण इलाकों पर भी जोर रहेगा. कोरोना की तीसरी लहर, ग्रामीण इलाकों और बच्चों पर होने वाले कोरोना संक्रमण के असर के मद्देनजर यह सर्वे किया जा रहा है.