मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली के जो आरोप लगाए थे उसकी जांच कर रही ईडी ने शनिवार को अनिल देशमुख को समन जारी कर ईडी दफ्तर बुलाया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे. वहीं अनिल देशमुख के पीए और पर्सनल सेक्रेटरी को गिरफ्तार कर ईडी ने शनिवार को अदालत में पेश किया. शुक्रवार को ईडी की ओर से अनिल देशमुख के घरों में की गई छापेमारी के बाद ईडी ने उनको समन भेजा और शनिवार को ईडी दफ्तर में पेश होने को कहा. लेकिन अनिल देशमुख ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. ईडी अधिकारियों ने शुक्रवार रात अनिल देशमुख के पीए कुंदन शिंदे और पर्सनल सेक्रेटरी संजीव पलांडे को गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश किया. अदालत ने दोनों आरोपियों को 1 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया.