कार्ति चिदंबरम से जुड़े संस्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम सरकार पर जमकर बरसे। बेटे कार्ति चिदंबरम से जुड़े कारोबारी संस्थानों पर छापों के बाद चिदंबरम ने कहा- अगर सरकार मुझे निशाना बनाना चाहती है तो वह सीधे यह काम करे। मैं और मेरा परिवार सरकार के बदनीयत इरादों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति से जुड़ी कंपनियों की तलाशी ली गई है। ईडी और आयकर विभाग Aircel- Maxis सौदे से जुड़े मामले में उनकी भूमिका की जांच कर रही हैं।