आपातकाल के दौर का एक नायक आज चला गया. जाने-माने समाजवादी नेता और पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फ़र्नांडिस ने मंगलवार को दिल्ली के अपने घर में आख़िरी सांस ली. वो काफ़ी समय से बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ साल से विस्मृति के भी शिकार हो चुके थे. इंदिरा गांधी की तानाशाही के विरोध से लेकर वाजपेयी सरकार के संकट मोचक तक प्रतिरोध के इस नायक की राजनीति कई दिलचस्प मोड़ लेती रही, कई असहज सवालों का सामना करती रही. उन्हें हमारी श्रद्धांजलि.