बीएसपी से हाल में निकले पार्टी विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में एक बड़ा सम्मेलन किया, कोशिश शक्तिप्रदर्शन की थी। मौर्य ने यहां ऐलान किया कि जो भी बीएसपी को छोड़कर बाहर जा रहे हैं वो सबको एक मंच पर लाएंगे। उन्होंने ये भी चुनौती दी की 22 सितंबर को वो उसी रमाबाई अंबेडकर स्टेडियम में रैली करेंगे जो मायावती ने अपनी अपनी रैलियों के लिए बनवाया था।