भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर यूके के पांच दिनों के दौरे पर हैं। इस दौरे का एक मुख्य मक़सद भारत और यूके के बीच मुक्त व्यापार समझौता यानि कि FTA को लेकर माहौल बनाने की है. भारत और यूके के बीच व्यापक रणनीतिक साझीदारी की शुरुआत 2021 में हुई. दोनों देशों ने भारत-ब्रिटेन कार्ययोजना 2030 पर दस्तख़त किए जिसका मक़सद कई क्षेत्रों संबंधों का विस्तार करना है.