किसी नवजात बच्चे का पहला 1000 दिन शिशु और मां दोनों के लिए महत्वपूर्ण होता है. अगर मां और बच्चे को सही पोषण और देखभाल न मिले, तो दोनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. शिशु के शुरुआती 1000 दिन ये तय करते हैं कि उसका आने वाला कल कैसा होगा. तो आइये हमारे साथ जुड़िये, एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए, स्वस्थाग्रह पर 2 को अक्टूबर 12 घंटे के LIVE कार्यक्रम में... स्वास्थ्य किट के बारे में ज्यादा जानने और इस मुहिम में अपना योगदान देने के लिए,
click here.