कतर 2022 फीफा विश्व कप का केरल में दिखा असर, मलप्पुरम में खिलाड़ियों के लगे कटआउट

  • 1:30
  • प्रकाशित: नवम्बर 20, 2022
कतर 2022 फीफा विश्व कप 20 नवंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक चलेगा. कतर 2022 फीफा विश्व कप का नशा करेल के मलप्पुरम में देखने को मिला. विश्व कप से पहले फुटबॉल खिलाड़ियों के बड़े कट-आउट और भाग लेने वाले देशों के झंडे शहर भर में प्रदर्शित किए गए. फीफा विश्व कप 2022 का उद्घाटन समारोह 20 नवंबर को है.

संबंधित वीडियो