दुर्गा पूजा के समय राजधानी दिल्ली के चितरंजन पार्क में एक अलग ही छटा होती है. इस इलाके को दिल्ली का बंगाल कहा जाता है. यहां नवदुर्गा के दिनों में भव्य दुर्गा पंडाल तो सजाए ही जाते हैं. साथ ही यहां खाने-पीने के तमाम विकल्प भी मौजूद रहते हैं. खाने के शौकीन लोगों की यहां खूब भीड़ लगी रहती है.