पुणे :ओशो आश्रम के हिस्‍से बेचने के फैसले से अनुयायी नाराज, अदालत का दरवाजा भी खटखटाया 

  • 2:43
  • प्रकाशित: नवम्बर 15, 2022
आचार्य रजनीश के बनाए पुणे के प्रसिद्ध आश्रम के कुछ हिस्‍सों को बेचने के फैसले से उनके अनुयायी काफी दुखी हैं. मांग कर रहे है कि उनके गुरु की विरासत और समाधि की रक्षा करनी होगी. ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन रिजॉर्ट के हिस्‍से को बड़ी कंपनी को बेचने का आरोप अनुयायियों ने ट्रस्‍ट के सदस्‍यों पर लगाया है. 

संबंधित वीडियो