स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान (state honors) के साथ शनिवार की शाम यहां किया जायेगा . उनका कोरोना संक्रमण से एक महीने तक जूझने के बाद कल देर रात निधन हो गया . पंजाब सरकार (Punjab Govt) ने मिल्खा सिंह के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह धावक मिल्खा सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थल पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. मिल्खा सिंह के परिवार के एक प्रवक्ता ने कहा था ,‘‘ अंतिम संस्कार शनिवार को शाम पांच बजे होगा .'' मिल्खा के परिवार में पुत्र गोल्फर जीव मिल्खा सिंह और तीन बेटियां हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भारत ने एक महान खिलाड़ी को खो दिया.