दूल्हा-दुल्हन के लिए फूलों भरा मास्क सबको भा रहा

  • 1:13
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2021
गरमी और उमस भरे मौसम में फेसमास्क (Face Mask) पहनना चुनौती से कम नहीं है. लेकिन मदुरै के एक बागवान मोहन ने फूलों से सजा मास्क (floral mask) दूल्हे औऱ दुल्हन (Bride Groom) के लिए तैयार किया है. इसमें बेला और अन्य फूलों का इस्तेमाल किया गया है. मोहन ने कहा है कि यह अनोखा मास्क लोगों के बीच कोविड-19 (Covid-19) को लेकर जागरूकता बढ़ाने का काम करेगा.(Video Credit: ANI)

संबंधित वीडियो