केरल : भारी बारिश के बीच बड़े बर्तन को बनाया नाव और उस पर सवार होकर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन | Read

  • 0:39
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2021
केरल के कई इलाक़े इन दिनों बारिश और बाढ़ से तबाह हैं. लेकिन ज़िंदगी इसके बीच भी चलती रहती है, इसके कई प्रमाण मिलते रहते हैं. केरल के अलापुज़ा ज़िले में एक जोड़े ने अपनी ही शादी में पहुंचने के लिए एक विशाल बरतन को नाव की तरह इस्तेमाल किया. इसके सहारे बाढ़ से भरी सड़कों से होते हुए वो विवाह स्थल तक पहुंचे.

संबंधित वीडियो