मणिपुर की लोकटक झील उत्तर पूर्व में मीठे पानी का सबसे बड़ा भंडार है जिसमें अब एक तैरती प्रयोगशाला तैयार की गई है जो लगातार गश्त लगाती हुई इसके अलग- अलग हिस्सों में प्रदूषण के प्रभाव पर नज़र रखेंगी. इसकी वजह से स्थानीय ecosystem को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. हमारे साइंस एडिटर पल्लव बागला की खास रिपोर्ट