उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। मंत्रिमंडल में विस्तार से पहले ही अखिलेश यादव ने राज्य के साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्री मनोज पांडे को हटा दिया है। आज पांच नए मंत्री शामिल किए गए हैं। इनमें बलराम यादव, रविदास मेहरोत्रा, शारदा प्रताप शुक्ला, ज़ियाउद्दीन रिज़वी और नाराद राय का नाम शामिल हैं।