युवा हमारे देश में खास अहमियत रखते हैं. चाहें वो नेता हों, चाहें तो अलग तरह से युवा हों, चाहें रोजगार की बात हो रही है. 1.50 करोड़ ऐसे युवा हैं, जो पहली बार वोट देंगे. उन्हें लुभाने की कोशिश भी हो रही है. लेकिन युवाओं के दिमाग में क्या कुछ होगा? यह जानने की कोशिश एनडीटीवी संवाददाता परिमल कुमार ने.