बॉलीवुड फिल्मों में कई ऐसे कमाल के बाल कलाकारों ने काम किया है. जिन्होंने अपने किरदार से दर्शकों का दिल लिया है. सेट्स पर बाल कलाकारों का संघर्ष बाकियों से अलग होता है. डॉक्यु-सीरीज फर्स्ट एक्ट (First Act) में बॉलीवुड (Bollywood) और टीवी इंडस्ट्री के बाल कलाकारों के सफर को दिखाया गया है. इस डॉक्यूमेंट्री में और क्या खास है, अमोल गुप्ते और दीपा भाटिया ने प्रशांत संग खास बातचीत में बताया.