MoJo: दिल्ली में सालों से जल रहा है कूड़े का पहाड़, फैल रहा है ज़हर

  • 13:55
  • प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2017
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खबरों की सुर्खियां बनता है. इस प्रदूषण का एक हिस्सा दिल्ली में कूड़े की डंपिंग साइट्स से उठता है. इनमें से एक है दिल्ली की भलस्वा लैंडफिल साइट. इसकी एक पहचान जलते हुए पहाड़ की भी है क्योंकि यहां रह-रह कर आग लगती है जिससे आस-पास के लोगों का रहना दूभर हो गया है. लाखों लोग घुट-घुट कर जीने को मजबूर हैं.

संबंधित वीडियो