दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खबरों की सुर्खियां बनता है. इस प्रदूषण का एक हिस्सा दिल्ली में कूड़े की डंपिंग साइट्स से उठता है. इनमें से एक है दिल्ली की भलस्वा लैंडफिल साइट. इसकी एक पहचान जलते हुए पहाड़ की भी है क्योंकि यहां रह-रह कर आग लगती है जिससे आस-पास के लोगों का रहना दूभर हो गया है. लाखों लोग घुट-घुट कर जीने को मजबूर हैं.