पंजाब पुलिस के खिलाफ राजस्‍थान में अपहरण की FIR दर्ज, DSP सहित 14 पुलिसकर्मी आरोपी 

दिल्‍ली के बाद पंजाब पुलिस पर राजस्‍थान में अपहरण की FIR दर्ज की गई है. यह नामजद FIR डीएसपी, एसएचओ सहित 14 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज की गई है. यह मामला अपहरण कर NDPS के झूठे मामले में फंसाने का है. पंजाब पुलिस पर आरोप है कि अफीम की बरामदगी के एक मामले में एक युवक को कोटा से पकड़ा और होशियारपुर से उसकी गिरफ्तारी दिखाई गई. 

संबंधित वीडियो