Parliament Row: दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में हुई ‘धक्का-मुक्की' के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की ली है. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी संसद मार्ग थाने ने पुलिस को शिकायत सौंपी थी. जिसके बाद पुलिस ने राहुल पर कई घारों के तहत केस दर्ज कर लिया है. दरअसल, गुरुवार को संसद परिसर में धक्का-मुक्की हुई थी. राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने वरिष्ठ बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को धक्का दिया था. जिससे वह चोटिल हो गए. उनका इलाज दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में चल रहा है.