देश में आर्थिक मंदी से निपटने के लिए वित्त मंत्रालय की ओर से कई घोषणाएं की गई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का एलान किया है. सरकार ने नया कॉरपोरेट टैक्स 25.17 फीसदी तय किया गया है. साथ ही कंपनियों को कोई और टैक्स नहीं देना होगा. यानी कॉरपोरेट कंपनियों के लिए बिना छूट 22% टैक्स और सरचार्ज और सेस के साथ टैक्स 25.17% लगेगा. वित्त मंत्रालय ने कैपिटल गेन पर भी सरचार्ज खत्म कर दिया है. वित्त मंत्रालय के एलान के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. सेंसेक्स 900 अंक पार हो गया है.प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि हम आज घरेलू कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स घटाने का प्रस्ताव रखते हैं. यह छूट नई घरेलू कंपनियों और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों पर भी लागू होगा.