आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था बेहतर करने और लोगों के रोजगार को बहाल करने के लिए कई अहम एलान किए. कुल मिलाकर 2 लाख 65 हजार करोड़ से ज्यादा के पैकेज का एलान हुआ. इसमे कंपनियों से जुड़ा भी अहम एलान भी हुआ है कि 12 प्रतिशत पीएफ का पैसा सरकार देगी. ये वो लोग हैं जिनकी नौकरी मार्च में गई थी. वित्त मंत्री के अनुसार कोविड के दौरान 29 लाख 87 हजार करोड़ का पैकेज अब तक दिया जा चुका है.