आज की पीढ़ी की लव स्टोरी पर बेस्ड है फिल्म 'शिद्दत', सनी कौशल-राधिका मदान से खास बातचीत

  • 13:23
  • प्रकाशित: सितम्बर 18, 2021
स्पॉटलाइट में हम बात करेंगे फिल्म 'शिद्दत' की. यह लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है. फिल्म में सनी कौशल औऱ राधिका मदान ने अभिनय किया है. राधिका ने कहा कि ये प्रेम कहानी अलग है और आज की पीढ़ी की स्टोरी है. सनी कौशल का कहना है कि कहानी बताती है कि प्यार बेहद सादगी भरी चीज है औऱ उसे कैसे साधारण रखना चाहिए.

संबंधित वीडियो