मशहूर हॉलीवुड कलाकार विन डीजल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'XXX : द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज' में दीपिका पादुकोण भी एक अहम भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म में विन डीजल एक टीम बनाकर पेंडोरा बॉक्स को दुश्मनों के हाथों के हाथों से छीन कर सीआईए को सौंपते हैं.
Advertisement