फिल्म रिव्यू : एक्शन से भरपूर है 'XXX : द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज'

  • 1:45
  • प्रकाशित: जनवरी 13, 2017
मशहूर हॉलीवुड कलाकार विन डीजल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'XXX : द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज' में दीपिका पादुकोण भी एक अहम भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म में विन डीजल एक टीम बनाकर पेंडोरा बॉक्स को दुश्मनों के हाथों के हाथों से छीन कर सीआईए को सौंपते हैं.