पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति अलग ही अंदाज में मनाया जाता है, इसे पोश संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन वहां खास तरह के पीठे बनाए जाते हैं. हालांकि पहले यह हर घर में बना करता था लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में इसका चलन कम हो गया है. अब यह दुकानों में नए अंदाज में पेश किया जा रहा है. बता रहे हैं संवाददाता सौरभ गुप्ता.