इंदौर के चिड़ियाघर से गायब हुई थी मादा तेंदुआ, वन विभाग नर को पकड़ लाया: सूत्र | Read

  • 3:05
  • प्रकाशित: दिसम्बर 09, 2021
इंदौर के चिड़ियाघर से छह दिन पहले लापता हुआ तेंदुआ मंगलवार शाम को पकड़ में आ गया, तेंदुए के गायब होने पर वन मंत्री ने नाराजगी जताई थी. तेंदुए के मिलने पर खूब सुर्खियां बनीं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, बुरहानपुर से जो तेंदुआ लाया गया था यानी जो गायब हुआ था वो दस्‍तावेजों में मादा है, लेकिन जो अब पकड़कर तेंदुआ लाया गया है वो नर है.