FBI चीफ भारत दौरा पर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक FBI निर्देशक भारत दौरे पर राष्ट्रीय जाँच agency के प्रमुख दिनकर गुप्ता से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा national security advisor विदेश मंत्री खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं,. माना जा रहा है की case और साक्ष्यों को FBI निर्देशक भारत से साझा करेंगे और भारत भी अपनी तरफ से जवाब देगा. इसके अलावा जिन मामलों पर दोनों पक्षों में वार्ता होगी. उनमें खालिस्तानी आतंकवाद, जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और gangster network जैसे मुद्दे शामिल है.