महीनों से खरीद केंद्र पर खड़े किसान, कर रहे खरीदारी का इंतजार
प्रकाशित: दिसम्बर 01, 2021 11:32 AM IST | अवधि: 2:32
Share
धान की बंपर फसल के बाद भी तेलंगाना के किसान परेशान हैं. राज्य के धान ख़रीद केंद्रों में अपनी फसल बेचने के लिए किसानों को महीनों तक इंतज़ार करना पड़ रहा है. इस दौरान खुले में रखी उनकी फसल भी बारिश में खराब हो रही है.